
शिवम स्टील प्लांट में गैस रिसाव से युवा मजदूर की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अजीडीह जमबाद स्थित शिवम आयरन स्टील प्लांट में गैस रिसाव से दम घुटने के कारण 27 वर्षीय मजदूर अरुण तांती की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री गेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग की।
फैक्ट्री के बाहर शव फेंकने का आरोप
परिजनों के अनुसार, अरुण तांती रविवार रात नाइट ड्यूटी पर गया था, तभी फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ। दम घुटने से उसकी मौत हो गई, लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन ने लापरवाही दिखाते हुए शव को बाहर फेंक दिया और मौत को हार्ट अटैक का मामला बताया। जैसे ही यह बात परिजनों को पता चली, वे आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पुलिस पहुंची, लोगों को समझाने का प्रयास
घटना की सूचना पाकर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराने की कोशिश की। प्रदर्शनकारी मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। वहीं, फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।