विधायक मथुरा ने उठाया पीरटांड में आदिवासी भूमि स्थानांतरण का मामला 

Advertisements

विधायक मथुरा ने उठाया पीरटांड में आदिवासी भूमि स्थानांतरण का मामला 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सदन में गिरिडीह जिला के पीरटांड अंचल में अवैध रूप से भूमि का प्रवृत्ति स्थानांतरण कर विक्रय एवं पंजी टू में दर्ज करा लेने का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि मौजा बिरनगडा, खाता संख्या 30, खेसरा नं० 267, रकवा – 1 ए० 47 डी० खेतीहर आदिवासी रैयती भूमि को भू-माफिया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध रूप से भूमि का प्रवृति स्थानांतरण कर विक्रय एवं पंजी 2 में दर्ज करा लिया गया है, जबकि आदिवासी भूमि का प्रवृति स्थानांतरण राज्य में प्रतिबंधित व गैरकानूनी माना जाता है। इस प्रकार की घोर अनियमितता के कारण आज आदिवासी समुदाय के लोग भूमिहीन एवं आर्थिक रूप से कमजोर हो रहे हैं। विधायक ने  सदन के माध्यम से सरकार का ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि उक्त भूमि का उच्च स्तरीय जांच कराकर भू पंजीकरण को निरस्त कराते हुए पुनः आदिवासी रैयत को वापस करा दिया जाय ताकि आदिवासियों की अस्मिता एवं पहचान बनी रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top