
शिक्षकों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए करें प्रयास : सहदेव महतो
31 मार्च के बाद कक्षा आठ के बच्चों को नहीं मिलेगा मध्याहन भोजन
डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : प्रखंड स्तरीय गुरूगोष्ठी का आयोजन सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रखंड कार्यालय में किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो ने की। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहदेव महतो ने शिक्षकों को कई अहम निर्देश दिए।
दिए गए निर्देश
परीक्षा परिणाम को ई-विद्यावाहिनी में अपलोड करें।
31 मार्च के बाद कक्षा आठ के बच्चों को मध्याहन भोजन नहीं खिलाना है।
शिशु पंजी के अनुसार नामांकन लेना सुनिश्चित करेंगे।
विद्यालय से निकलने वाले बच्चों का नामांकन किसी न किसी विद्यालय में होना अनिवार्य है। इस पर सभी प्रभारी को ध्यान रखना है। ट्रैक करते रहना है।
सभी शिक्षकों को बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य है, सभी को बनाना है।
बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो इसके लिए प्रयास करना है।
सभी मिडिल स्कूल को मॉडल स्कूल में नामांकन के लिए कम से कम 10 फॉर्म भरना है।
आधार कार्ड के अनुसार नामांकन पंजी में सुधार करना है।
सीपीडी ऑनलाइन प्रशिक्षण का अंतिम तिथि 10 अप्रैल है, इसे समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
इनकी रही उपस्थिति
बीपीओ उमेश कुमार, लेखपाल अहसान अहमद, एमआईएस कोर्डिनेटर खालिद अंसारी, बीआरपी दिनेश कुमार, रिसोर्स शिक्षक देवन महतो, सीआरपी संतोष राय, शिक्षक पंकज कुमार, रामसू हांसदा, निर्भय सिंह, सरोज कुमार, ओमप्रकाश मंडल, शिवशंकर सोरेन, नेपाल रजवार, रत्नेश्वर रजक, संतोष पंडा, रामप्रसाद वर्मा, अजय सिंह, रंजीत सिंह, रंजीत कुमार बास्की, बास्की मंडल, सहायक अध्यापक मंगल महतो, लीलानाथ मंडल, परशुराम ठाकुर, बलराम महतो, राजेश टुडू, महेंद्र पांडे, अनिल राजवंशी, निरंजन सिंह, तिलक मंडल।