
सेवापुस्तिका अद्यतन और सेवा निवृत्ति लाभों के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद,:
धनबाद जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण आदेश में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों/शिक्षिकाओं की सेवापुस्तिका अद्यतन एवं सेवा निवृत्ति लाभों के भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।
पत्र के अनुसार, यह देखा जा रहा था कि सेवापुस्तिका अद्यतन कार्य में ढिलाई बरती जा रही है, जिसके कारण सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन और अन्य लाभों के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु जिला शिक्षा अधीक्षक ने सभी संबंधित प्रखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर पर लंबित सेवापुस्तिकाओं का अद्यतन अविलंब कराएँ।
इसके अतिरिक्त, यह भी निर्देश दिया गया है कि सेवानिवृत्त शिक्षकों/शिक्षिकाओं के सेवा निवृत्ति लाभों के भुगतान की प्रक्रिया सेवा निवृत्ति से कम से कम तीन महीने पहले प्रारंभ कर दी जाए, ताकि उन्हें समय पर उनका हक मिल सके।
इस आदेश से जिले भर के शिक्षकों में उम्मीद जगी है कि अब सेवा निवृत्ति के बाद लाभ पाने में उन्हें अनावश्यक परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।