
झारोटेफ एमएसीपी को लेकर गुरुवार को धनबाद के चार प्रखंडों में बीडीओ को सौंपेगा ज्ञापन
डीजे न्यूज, धनबाद : एमएसीपी समेत अन्य मांगों को लेकर झारोटेफ ने शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया है। झारोटेफ इन हस्ताक्षर की प्रतियां गुरुवार को धनबाद जिले के चार प्रखंडों मेंं बीडीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगा।
गुरुवार को दोपहर डेढ बजे बाघमारा, टुंडी, पूर्वी टुंडी और तोपचांची में संबंधित बीडीओ को उनके कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा। झारोटेफ ने इस कार्यक्रम में सभी राज्य कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी प्राथमिक मांगों को मजबूती से सरकार के समक्ष रखें।
यह है मांगें
एमएसीपी
शिशु शिक्षण भत्ता
सेवानिवृत्ति की उम्र हर हाल में 62 साल
अन्य आठ विशिष्ट मांगें
झारोटेफ के कार्यक्रम प्रभारी सह प्रांतीय उप महासचिव ब्रजेश कुमार भट्ट ने सभी चार प्रखंडों के कर्मियों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने प्रखंड कार्यालय में दोपहर 1:30 बजे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि आपके हिस्से की जिम्मेदारी आपको ही निभानी है, इसलिए सभी कर्मी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी मांगों को मजबूती से सरकार के समक्ष रखें।