Advertisements

सेल जीतपुर के जीएम से मिले निवर्तमान पार्षद, पानी-बिजली बहाल रखने की मांग की
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
वार्ड संख्या 38 के निवर्तमान पार्षद जय कुमार शनिवार को सेल जीतपुर कोलियरी के महाप्रबंधक मनीष भेट किया। इस दौरान उन्होंने जीतपुर कोलियरी के बंद होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस कोलियरी में 400 असंगठित मजदूर काम करते थे एवं लगभग 4 हजार की आबादी निवास करती हैं। कोलियरी बंद होने से लोग आशंकित हैं कि कही पानी, बिजली की समस्या उत्पन्न न हो जाये। क्षेत्र की जनता ने पूर्व पार्षद से भेंट कर लड़ाई लड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने बिजली व पिट वाटर की आपूर्ति यथावत रहने देने की मांग जीएम से की है। जीएम ने क्षेत्र में पानी बिजली बहाल रहने का भरोसा दिया है।