राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने झारखंड के कांग्रेसी अहमदाबाद रवाना

Advertisements

राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने झारखंड के कांग्रेसी अहमदाबाद रवाना

डीजे न्यूज, धनबाद : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रदेश अनुशासन समिति के चैयरमैन व एआईसीसी सदस्य ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा दो दिवसीय अधिवेशन अहमदाबाद में आयोजित है। इस अधिवेशन में भाग लेने के लिए पूरे देश व झारखंड के साथ-साथ धनबाद से भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण गुजरात के अहमदाबाद रवाना हुए हैं।

अधिवेशन में भाग लेने वाले सदस्य

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दो दिवसीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए प्रस्थान करने वालों में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, नेता विधायक दल प्रदीप यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की, शहजादा अनवर, जलेश्वर महतो, बंधु तिर्की, ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, सुल्तान अहमद, अशोक चौधरी, विजय कुमार सिंह, मदन महतो, अभिजीत राज, आमिर हाशमी, शमशेर आलम आदि शामिल हैं।

अधिवेशन के दौरान की गतिविधियां

इस दो दिवसीय अधिवेशन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सहित संपूर्ण केंद्रीय नेतृत्व, देश के सभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं नेता विधायकदल, सभी सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा, सभी विधायक, सभी मंत्रीगण एवं संपूर्ण देश से सभी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top