राम नवमी और चैती नवरात्र को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Advertisements

राम नवमी और चैती नवरात्र को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते ने दिए सख्त निर्देश 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राम नवमी और चैती नवरात्र पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। त्योहारों को शांति, सामाजिक सौहार्द और आपसी भाईचारे के साथ मनाने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत या विस्पुते की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सुरक्षा और व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा

बैठक में आमजन की सुरक्षा, जुलूस मार्गों की निगरानी, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, अफवाहों की रोकथाम, यातायात नियंत्रण, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, बिजली, स्वास्थ्य, सफाई, पेयजल आपूर्ति और सोशल मीडिया के सदुपयोग पर चर्चा की गई।

डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध

अनुमंडल पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही, उन्होंने सभी से सामाजिक समरसता और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को हर समय अलर्ट रहने और सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के निर्देश दिए गए।

किसी भी तरह का उपद्रव या अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

डिजिटल मीडिया पर कड़ी निगरानी

वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स, यूट्यूब, वेबसाइट और पोर्टल सहित डिजिटल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी भ्रामक या अपुष्ट खबर की सत्यता की जांच के लिए प्रशासन से संपर्क करें ताकि जिले में सामाजिक सौहार्द का वातावरण बना रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top