राजगंज में मुहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द का संदेश

Advertisements

राजगंज में मुहर्रम को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, शांति और सौहार्द का संदेश
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद:
मुहर्रम को लेकर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को राजगंज पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च कतरास इंस्पेक्टर मुकेश चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ, जिसमें राजगंज थाना प्रभारी अलिसा कुमारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल था।
फ्लैग मार्च राजगंज के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों और मुहर्रम जुलूस के संभावित मार्गों पर निकाला गया। इस दौरान पुलिस बल ने आम जनता से सौहार्द बनाए रखने की अपील की और मुहर्रम के अवसर पर किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे से दूर रहने का संदेश दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम लोगों में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना, असामाजिक तत्वों में कानून का भय पैदा करना तथा पुलिस प्रशासन की सतर्कता और तत्परता का प्रदर्शन करना है। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने यह स्पष्ट कर दिया कि मुहर्रम के अवसर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top