Advertisements

सेल जीतपुर कोलियरी के जीएम का जलाया पुतला
डीजे न्यूज, झरिया, धनबाद:
सेल कंपनी की जीतपुर कोलियरी को बंद करने के खिलाफ शनिवार को राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के बैनर तले ग्रामीणों ने जीएम मनीष कुमार का पुतला जलाया। इसके पूर्व जीएम का शव यात्रा निकाल इलाके का भ्रमण किया गया। संघ के शाखा सचिव रंजीत यादव ने कहा कि जब तक मजदूरों तथा स्थानीय लोगों को न्याय नहीं मिलता है तब तक उनके संगठन का आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर शिव कुमार तिवारी, होप्पे नेपाली, वीरेंद्र ठाकुर, सुभाष शर्मा, विनय पाण्डेय, सीताराम पासवान, भागलू रावत, सूरज पासवान, सुरेश यादव, संजय थापा, परमेन्द्र, महराज अंसारी , अमन तिवारी ,रीना पासवान, सुनीता देवी ,माया देवी, रूबी कुमारी, परमजीत कौर आदि मौजूद थे ।