
पश्चिम सिंहभूम में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, सीआरपीएफ अधिकारी घायल
डीजे न्यूज, चक्रधरपुर : पश्चिम सिंहभूम जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के राधा पोड़ा गांव के पास मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की टीम नक्सल विरोधी अभियान चला रही थी।
पुलिस के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के उग्रवादी जंगल में छिपे हुए थे। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी फायरिंग की। सुरक्षा बलों का दबाव बढ़ता देख नक्सली जंगल और पहाड़ियों का सहारा लेकर भाग निकले।
आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ अधिकारी घायल
भागते समय नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए पहले से लगाए गए आईईडी में विस्फोट कर दिया, जिसमें CRPF 134 बटालियन के एसआई सुबोध कुमार घायल हो गए। घायल अधिकारी की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है।
अभियान जारी, सर्च ऑपरेशन तेज
घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की गश्त और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। झारखंड पुलिस मुख्यालय और CRPF झारखंड सेक्टर के सहयोग से आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों के मूवमेंट पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।