
पानी को ले ग्रामीणों ने किया मालकेरा फिल्टर प्लांट के पास प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : पानी की समस्या से जूझ रहे मालकेरा उत्तर व दक्षिण पंचायत के ग्रामीण शनिवार को आंदोलन पर उतर आए। काफी संख्या में ग्रामीण मालकेरा स्थित टाटा के वाटर फिल्टर प्लांट पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने टाटा प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इस फिल्टर प्लांट से चैतुडीह, मैगजीन एरिया, ग्रीन बस्ती, करमधौड़ा, त्रिगुनाइत बस्ती आदि जगहों पर पानी की आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार को मोटर पंप में आई तकनीकी खराबी के चलते जलापूर्ति बाधित है। पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पंप की खराबी को दूर करने की दिशा में प्रबंधन की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। सूचना पाकर टाटा सुरक्षा विभाग के अधिकारी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण वहां से अपने-अपने घर चले ग ए। ग्रामीणों ने कहा कि शाम तक पानी की आपूर्ति नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।