Advertisements

“इस्कॉन धनबाद की मायापुर धाम यात्रा की पहल”
डीजे न्यूज, धनबाद : इस्कॉन धनबाद विश्व की आध्यात्मिक राजधानी श्री मायापुर धाम पश्चिम बंगाल की यात्रा कराएगी। इस यात्रा से श्रद्धालु अपने जीवन में अध्यात्म का रंग भर सकेंगे। यह अद्भुत यात्रा श्रद्धालुओं को भक्तिमय अनुभव से ओतप्रोत कर देगी। यात्रा की तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। यात्रा में जाने को इच्छुक श्रद्धालु मोबाइल नंबर 9234095728 पर संपर्क कर सकते हैं। यह जानकारी इस्कॉन धनबाद ने देवभूमि झारखंड न्यूज को दी है।
यात्रा में मिलेगी यह सुविधा
श्री चैतन्य महाप्रभु की पावन भूमि का दर्शन
इस्कॉन मंदिर और भव्य वैदिक तारामंडल का भ्रमण
संकीर्तन, कथा, और भक्ति-संगीत का दिव्य अनुभव
शुद्ध सात्त्विक प्रसाद और आध्यात्मिक ज्ञान