पालगंज में अधूरे सड़क निर्माण कार्य ने फिर पकड़ी रफ्तार, राहगीरों को हो रही परेशानी

Advertisements

पालगंज में अधूरे सड़क निर्माण कार्य ने फिर पकड़ी रफ्तार, राहगीरों को हो रही परेशानी

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड के पालगंज में बढ़ई टोला से कोयवाटांड तक अधूरी पड़ी सड़क का निर्माण कार्य एक बार फिर शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव से पहले इस सड़क का काम आरंभ किया गया था, लेकिन बीच में ही इसे अधूरा छोड़ दिया गया, जिससे सड़क पर बड़े-बड़े पत्थर और मिट्टी फैली रह गई थी, जिससे आवागमन बाधित हो गया था।

राहगीरों को हो रही परेशानी

कोयवाटांड निवासी सचिन कुमार ने बताया, “सड़क का काम तो शुरू हो गया है, लेकिन सड़क पर पड़े बड़े पत्थर को नहीं हटाया गया है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन को जल्द से जल्द इन पत्थरों को हटाकर सड़क को सुगम बनाना चाहिए।”

वहीं, निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का कहना है कि सड़क पर बिखरे पत्थरों का उपयोग गार्डवाल बनाने में किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क को समतल कर आवागमन को सुचारु किया जाए।

स्थानीय प्रशासन से इस संबंध में अपेक्षा की जा रही है कि जल्द ही आवश्यक कदम उठाकर राहगीरों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top