महिला ने की गलत व्यक्ति द्वारा मुआवजा लेने की शिकायत

Advertisements

महिला ने की गलत व्यक्ति द्वारा मुआवजा लेने की शिकायत

डीजे न्यूज, धनबाद: अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में विभिन्न लोगों की शिकायतें सुनी। इसमें तोपचांची के रामाकुंडा से आई महिला ने अपर समाहर्ता को बताया कि उनकी पैतृक जमीन डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (डी.एफ.सी.सी.आई.एल.) परियोजना को लेकर अधिग्रहित की गई थी। जिसमें वंशावली के आधार पर नोटिस निर्गत नहीं किया गया तथा किसी गलत आदमी को मुआवजा का भुगतान कर दिया गया।‌ वहीं एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें 32 लख रुपए मिले थे। इस रकम में से करमाटांंड, बलियापुर रोड में 8 कट्ठा जमीन के साथ घर बनाकर देने के लिए डेवलपर को 30 लाख 60 हजार रुपए का भुगतान 28 अप्रैल 2023 को किया था। उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि न तो उन्हें जमीन मिली न ही मकान मिला। इसके विपरित, डेवलपर उनपर और 20 लाख रुपए देने का दबाव बना रहा है। जनता दरबार में एसएसएलएनटी स्कूल, टेलीफोन एक्सचेंज रोड द्वारा छात्रा के नाम में सुधार नहीं करने की शिकायत प्राप्त हुई। छात्रा ने बताया कि मैट्रिक तक स्कूल रजिस्टर में उनका सही नाम दर्ज था। इसके बाद इंटर में जब नामांकन कराया तब नाम गलत लिख दिया। कई बार आवेदन देने के बाद भी नाम में सुधार नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत कराने, महुदा ग्रामीण जलापूर्ति योजना की क्षतिग्रस्त पाइपलाइन ठीक कराने, जमीन लेनदेन में धोखाधड़ी करने, कोलाकुसमा में घनी आबादी के बीच आरा मशीन का कारखाना खोलने, पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जनता दरबार में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, डीडीएमए के  संजय कुमार झा, जनशिकायत कोषांग के प्रधान लिपिक नंदकिशोर कुशवाहा भी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top