
नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को डुमरा में प्रदर्शन
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : अनियमित बिजली आपूर्ति से परेशान डुमरा हॉस्पिटल कॉलोनी के लोगों ने सोमवार को विद्युत कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। वे बीसीसीएल के बिजली मिस्त्री के खिलाफ बार-बार विद्युतापूर्ति बाधित करने का आरोप लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने जल्द से जल्द नियमित और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि कॉलोनी के बगल में बिजली ऑफिस है। यहां से बाघमारा के डुमरा कॉलोनी और आस-पास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजली काट देने के कारण पानी की समस्या झेलनी पड़ती है। बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है और गर्मी के मौसम में लोग बेहद असहज महसूस कर रहे हैं। बिजली आपूर्ति में सुधार करने का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शनकारी अपने-अपने घर ग ए।