
मुखिया संघ ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : पीरटांड़ मुखिया संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा। संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
बैठक में उठी समस्याएं
संघ ने 2 अप्रैल को आयोजित बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की थी। इसमें मुख्य रूप से सरकारी निर्देशों के अनुपालन में अनियमितताओं का मामला उठाया गया। संघ ने आरोप लगाया कि 15वें वित्त आयोग के तहत बिना किसी कर्मी और कंप्यूटर ऑपरेटर के संचालन हो रहा है, जबकि यह कार्य सीएचसी संचालक के माध्यम से किया जाना चाहिए।
तत्काल कार्रवाई की मांग
मुखिया संघ ने बीडीओ से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन शुरू करेंगे। साथ ही, अन्य प्रशासनिक अनियमितताओं पर भी शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई है।