
मजदूरों के हित में आंदोलन का शंखनाद
कतरास क्लब में राकोमयू बीसीसीएल जोन की बैठक संपन्न
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : कतरास क्लब में बुधवार को राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बीसीसीएल जोन की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम यूनियन के दिवंगत नेताओं की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों को हक व अधिकार दिलाने के लिए यूनियन ने संघर्ष का रास्ता अख्तियार करने के लिए कमर कस लिया है। यूनियन के महामंत्री एके झा ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूर विरोधी है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने कोयला खदानों का राष्ट्रीयकरण कर मजदूरों के जीवन में खुशियां लाई थी। केंद्र सरकार उसी कोयला खदानों का निजीकरण कर मजदूरों की सुख सुविधाओं को खत्म करना चाह रही है। एमडीओ मोड इसी का हिस्सा है। कार्यकारी अध्यक्ष ब्रजेंद्र ने कहा कि एमडीओ मोड के जरिए केंद्र सरकार खुद कोयला बेचना चाह रही है। आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। असंगठित मजदूरों को हाई पावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन नहीं मिल रहा है। उन्होंने सभी श्रमिक संगठनों से एकसाथ मिलकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया। बैठक में शकील अहमद, मिथलेश कुमार सिंह, रामप्रीत यादव, गोपाल सिंह, सुरेन्द्र यादव, लगनदेव यादव, रणधीर ठाकुर, भोला राम, मनोज सिंह, संदेश चौहान, दयाल महतो, जीतु तुरी, कौशल सिंह, नवनीत नीरज्ञ, दिनेश सिंह, सुरेश लाल, रवि चौबे, कृष्णा लाल, बलराम महतो, प्रमोद तिवारी, सुरेश तांती, मो० निजाम, सत्यनारायण चौदान आदि उपस्थित थे।