महावीर जयंती पर मधुबन में बहेगी भक्ति की धारा, शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन

Advertisements

महावीर जयंती पर मधुबन में बहेगी भक्ति की धारा, शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल शिखरजी मधुबन गुरुवार को महावीर जयंती के अवसर पर भक्ति और श्रद्धा के रंग में रंगा रहेगा। यह अवसर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म दिवस का है। इस उपलक्ष्य में मधुबन स्थित विभिन्न जैन संस्थाओं द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

शोभायात्रा और शांतिधारा से होगी शुरुआत

बीस पंथी कोठी, मधुबन के मुख्य द्वार से गुरुवार सुबह 6 बजे श्रीजी की पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो आदि मंदिर से शुरू होकर विरशासन पांडुकशिला तक जाएगी। इसके पश्चात 7 बजे वहीं शांतिधारा और अभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जैन धर्म की पवित्र परंपराओं के अनुसार किया जाएगा।

विशाल भंडारे का आयोजन

महावीर जयंती के शुभ अवसर पर सुबह 11 बजे से बीस पंथी कोठी मधुबन में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह भंडारा सभी समुदायों के लोगों के लिए खुला रहेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की संभावना है।

अन्य संस्थाओं में भी होंगे कार्यक्रम

अनिन्दा पार्श्वनाथ मंदिर सहित जैन श्वेतांबर सोसायटी व अन्य संस्थाओं में भी महावीर जयंती को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन सभी कार्यक्रमों में स्थानीय जैन समाज के लोग सक्रिय भागीदारी करेंगे।

तैयारियां अंतिम चरण में

पूरे मधुबन क्षेत्र में महावीर जयंती को लेकर उत्साह का माहौल है। श्रद्धालु और जैन समाज के लोग कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं। शिखरजी की पवित्र वादियों में एक बार फिर भक्ति और आस्था की गूंज सुनाई देगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top