जैन तीर्थस्थल मधुबन में गूंजा णमोकार महामंत्र, श्रद्धालुओं ने लिया प्रचार का संकल्प

Advertisements

जैन तीर्थस्थल मधुबन में गूंजा णमोकार महामंत्र, श्रद्धालुओं ने लिया प्रचार का संकल्प

बीसपंथी कोठी में हुआ सामूहिक जाप, देशभर से पहुंचे श्रद्धालु बने 

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल मधुबन में बुधवार को आध्यात्मिक वातावरण में णमोकार महामंत्र प्रचार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मधुबन के विभिन्न जैन संस्थानों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य केंद्र बीसपंथी कोठी रहा, जहां जैन समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से मंत्र जाप कर इसकी महिमा का बखान किया।

कार्यक्रम का आयोजन सुबह 8 बजे से 9:36 बजे तक किया गया, जिसमें णमोकार मंत्र के सामूहिक जाप के साथ इसके महत्व और प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने मंत्र के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया और इसे जनमानस तक पहुँचाने की प्रतिबद्धता जताई।

श्रद्धा और भक्ति से भरा माहौल

इस आयोजन को लेकर पूरे मधुबन में विशेष आध्यात्मिक उत्साह देखा गया। देश के कोने-कोने से आए यात्रीगण भी इस शुभ अवसर के साक्षी बने। मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।

प्रमुख लोग रहे शामिल

कार्यक्रम में बी.एन. चौगुले, पंकज जैन, नागेंद्र सिंह, रवि जैन, रूपेश जैन, ऋषभ जैन, सुभाष जैन, और मनीष जैन सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। साथ ही बीसपंथी कोठी की महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को विशेष गरिमा प्रदान की।

आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आध्यात्मिक जागरूकता का आंदोलन है। आगे भी इस प्रकार के प्रचार कार्यक्रमों के माध्यम से जैन धर्म के मूल मंत्रों को आमजन तक पहुँचाने का प्रयास जारी रहेगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top