लातेहार में विद्यालय की भूमि पर विवाद, विरोध के चलते बाउंड्री निर्माण कार्य बाधित

Advertisements

लातेहार में विद्यालय की भूमि पर विवाद, विरोध के चलते बाउंड्री निर्माण कार्य बाधित

डीजे न्यूज, लातेहार : महुआडांड़ प्रखंड के गढ़बुढ़नी पंचायत के ग्राम चुटिया स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय में चल रहे बाउंड्री निर्माण कार्य को ईसाई समुदाय के लोगों ने गुरुवार को विरोध कर रुकवा दिया। सात से आठ गांवों से जुटे समुदाय के महिला-पुरुषों ने दावा किया कि यह भूमि मिशन की है, इसलिए यहां बाउंड्री निर्माण नहीं होने देंगे।

सरकारी दस्तावेज में विद्यालय की जमीन दर्ज

जिस भूमि पर बाउंड्री बनाई जा रही थी, वह खाता संख्या 74, कुल रकबा 3.36 एकड़ के साथ शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के नाम से दर्ज है। इस भूमि पर पहले से विद्यालय भवन मौजूद है, जहां सैकड़ों बच्चे अध्ययनरत हैं।

इस मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी विपिन कुमार दुबे ने बताया कि पहले भी इस भूमि पर मिशन द्वारा 2 एकड़ 15 डिसमिल जमीन का दावा किया गया था। लेकिन न्यायिक फैसले के बाद बीएनएसएस 163 लागू कर मिशन पक्ष को भूमि पर जाने से रोक दिया गया था और संवेदक को बाउंड्री निर्माण का आदेश दिया गया था।

प्रशासन की सख्ती, कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

सरकारी आदेश के बावजूद, करीब 50-60 लोगों ने बाउंड्री निर्माण कार्य में बाधा डाली और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की। इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने बीएनएसएस 164 लागू कर दिया और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि विद्यालय की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी सरकारी कार्य में बाधा डालेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top