लातेहार में मादक पदार्थों की तस्करी व खेती पर पूरी तरह से लगेगी रोक : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता

Advertisements

लातेहार में मादक पदार्थों की तस्करी व खेती पर पूरी तरह से लगेगी रोक : उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता

डीजे न्यूज, लातेहार : मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध खेती को रोकने के लिए लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता और पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय (NCORD) समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी, सेवन, बिक्री और खेती पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए।

नशे के कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की बिक्री और उपभोग पर सख्त नजर रखी जाए। पुलिस और प्रशासन को आपसी समन्वय बनाकर तस्करों और व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और अंचल अधिकारियों को स्पष्ट किया कि ड्रग्स माफिया पर शिकंजा कसने में कोई कोताही न बरती जाए।

पुलिस अधीक्षक ने भी इस विषय पर गंभीरता जताते हुए कहा कि अवैध अफीम और भांग की खेती पर निगरानी बढ़ाई जाए, और किसी भी सूचना पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

अफीम की खेती पर सख्ती, प्रशासन रहेगा अलर्ट

बैठक के दौरान थाना प्रभारी और अंचल अधिकारियों से जिले में अफीम की खेती और तस्करी को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि अफीम की अवैध खेती को नष्ट किया जाए और इसमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।

बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ. अवधेश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा अजय कच्छप, प्रखंड विकास पदाधिकारी और थाना प्रभारी सहित कई अन्य अधिकारी शामिल हुए।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ बिपिन कुमार दुबे ने भी बैठक में भाग लिया।

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी सूरत में मादक पदार्थों की तस्करी और खेती नहीं होने दी जाएगी, और इसके खिलाफ हरसंभव सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top