लातेहार के महुआडांड़ और गारू प्रखंड के पारा शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय

Advertisements

लातेहार के महुआडांड़ और गारू प्रखंड के पारा शिक्षकों को नहीं मिला मानदेय

सौ से अधिक पारा शिक्षकों की फीकी रहेगी होली, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप, बीईईओ और लेखापाल पर कार्रवाई की मांग

डीजे न्यूज, लातेहार : महुआडांड़ और गारू प्रखंड के 100 से अधिक पारा शिक्षकों की होली इस बार फीकी रह गई। झारखंड के अन्य सभी प्रखंडों के पारा शिक्षकों को मानदेय मिल गया, लेकिन इन दोनों प्रखंडों के शिक्षकों को अब तक भुगतान नहीं हुआ। बीईईओ (BEEO) और लेखापाल की लापरवाही को इसकी वजह बताया जा रहा है।

मानदेय नहीं मिलने से नाराज शिक्षक

पारा शिक्षकों ने राज्य सरकार से मांग की है कि बीईईओ और लेखापाल से स्पष्टीकरण मांगा जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। शिक्षकों ने कहा कि कम मानदेय पर काम करने के बावजूद उनकी मेहनत का समय पर भुगतान न होना अन्याय है।

होली की खुशियां हुई फीकी

महुआडांड़ और गारू प्रखंड के शिक्षकों ने कहा कि मानदेय न मिलने के कारण उनके घरों में होली की रौनक नहीं रही। प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद ने बताया कि अन्य प्रखंडों में शिक्षकों को समय पर मानदेय मिल गया, लेकिन दो प्रखंडों के शिक्षकों के साथ भेदभाव किया गया है।

जल्द भुगतान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

पारा शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द मानदेय भुगतान नहीं हुआ तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। शिक्षकों ने सरकार से होली के बाद भी इस समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन तेज करने की बात कही है।

संयुक्त बयान जारी

जिला अध्यक्ष विजय कुमार प्रसाद और दोनों प्रखंडों के सभी पारा शिक्षकों ने मिलकर संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सरकार दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करे और उनका मानदेय जल्द से जल्द खाते में हस्तांतरित करे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top