Advertisements

कोटपा के पालन के लिए चलाया जागरुकता अभियान
डीजे न्यूज, धनबाद: जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग की ओर से सोमवार को झाडुडीह एवं कार्मिक नगर के विभिन्न विद्यालयों के 100 गज के दायरे में स्थित दुकानों पर कोटपा के अनुपालन के लिए निरीक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें झाडुडीह के गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गवर्नमेंट आइटीआइ, मध्य विद्यालय, कार्मल स्कूल एवं कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के आस पास कोटपा 2003 की धारा 6बी का उल्लंघन करते हुये पाये गये दुकानदार को सख्त चेतावनी दी गई तथा विद्यालय से 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद नहीं बेचने का निर्देश दिया। अभियान में जिला नोडल पदाधिकारी डॉ मंजु दास, जिला सलाहकार राहुल कुमार, जिला एन.सी.डी. कोषांग के उमा शंकर मंडल, सोशल वर्कर शुभांकर मैत्रा व अन्य लोग शामिल थे।