जल्द से जल्द लंबित आवास को पूर्ण कराएं : मनोज मरांडी

Advertisements

जल्द से जल्द लंबित आवास को पूर्ण कराएं : मनोज मरांडी

पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन

डीजे न्यूज, पीरटांड़(गिरिडीह) : पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार मरांडी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मनरेगा, पेंशन, अबुआ आवास योजना, मईयां सम्मान योजना सहित कई अन्य विभागों की समीक्षा की गई। साथ ही 15 वें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं का समीक्षा की गई और कई आवश्यक निर्देश दिए गए।

योजनाओं की समीक्षा और आवश्यक निर्देश

बैठक में सभी पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा, आवास और 15 वें वित्त आयोग योजना की समीक्षा पंचायतवार की गई। सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया। बीडीओ मनोज मरांडी ने कहा कि जल्द से जल्द लंबित आवास को पूर्ण करवाया जाए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी

बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे। इनमें बीपीओ सतीश कुमार, दिनेश्वर महतो, सचिन कुमार, सुमीत चंद्रवंशी, अजीत कुमार आदि प्रमुख थे।

भविष्य की योजनाएं और कार्य योजना

बैठक में भविष्य की योजनाओं और कार्य योजना पर भी चर्चा की गई। बीडीओ मनोज मरांडी ने कहा कि सभी योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रखंड के विकास के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top