
झूमर की मधुर धुनों और पारंपरिक लोकगीतों ने बांधा समां
बलियापुर के रघुनाथपुर में पामेला देवी की पुण्यतिथि पर झूमर नाच
डीजे न्यूज बलियापुर(धनबाद) : रघुनाथपुर गांव में दिवंगत पामेला देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार की रात झूमर नाच कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोकारो जिले के प्रसिद्ध झूमर कलाकार रेवती महतो और विकास महतो की टीम ने शानदार प्रस्तुति दी, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
झूमर नाच कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार रात 9 बजे हुई, जो पूरी रात चलता रहा और गुरुवार सुबह 5 बजे संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान झूमर की मधुर धुनों और पारंपरिक लोकगीतों ने समां बांध दिया, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में त्रिलोचन महतो, निमाई महतो, पूर्ण महतो, सूरन महतो, अजंता महतो, विश्वजीत महतो और बबलू महतो समेत कई ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इस आयोजन ने स्थानीय संस्कृति को संजोने और पीढ़ियों के बीच लोककला को जीवंत बनाए रखने का संदेश दिया। ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम को हर साल आयोजित करने की इच्छा भी जताई।