
जैक का सभी डीएसई को निर्देश-आठवीं बोर्ड परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को दें मध्याह्न भोजन
डीजे न्यूज, रांची : झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा आठवीं बोर्ड परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश जारी किया गया है। झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक शशि रंजन (भा.प्र.से.) ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश भेजा है।
10 मार्च को होगी आठवीं बोर्ड परीक्षा
झारखंड अधिविद्य परिषद के अनुसार, इस माह 10 मार्च को आठवीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित परीक्षार्थियों को मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
परीक्षा के बाद मिलेगा भोजन
निर्देश में कहा गया है कि परीक्षा समाप्त होने के बाद ही सभी परीक्षार्थियों को मध्याह्न भोजन कराया जाएगा। यदि किसी उच्च विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, तो वहां के परीक्षार्थियों के लिए निकटतम मध्य विद्यालय में मध्याह्न भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश
निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि परीक्षा के दिन मध्याह्न भोजन योजना का सुचारू संचालन हो और किसी भी परीक्षार्थी को भोजन से वंचित न रखा जाए।