
इलाहाबाद बैंक में पर्स से 20 हजार की चोरी का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : इलाहाबाद बैंक में एक महिला के पर्स से 20,000 रुपये चोरी किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह वारदात 18 मार्च को घटी थी, जिसके बाद पीड़िता द्वारा पचम्बा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मु.2) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
CCTV फुटेज से आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस टीम ने इलाहाबाद बैंक के CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें संदिग्ध महिला की पहचान हुई। इसके बाद पचम्बा थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान परियाना निवासी मनिषा देवी (20 वर्ष), पति करन पासी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मनिषा देवी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने सुबह 10:30 बजे बैंक में एक महिला के पर्स से 20,000 रुपये चोरी किए थे।
चोरी किए गए पूरे पैसे बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी की गई पूरी रकम बरामद कर ली।
जब्त किए गए रुपयों का विवरण
200 रुपये के 52 नोट – कुल 10,400 रुपये
100 रुपये के 96 नोट – कुल 9,600 रुपये
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
1. पु.नि. मंटु कुमार, पचम्बा अंचल, गिरिडीह
2. पु.अ.नि. राजीव कुमार, थाना प्रभारी, पचम्बा
3. म.पु.अ.नि. रोजीलना हॉसदा, पचम्बा थाना
4. म.ची. 5/12 सकुन्वा देवी
5. सहायक म.आ. 58 सुनीता कुमारी
गिरिडीह पुलिस ने इस तेजी से सुलझाए गए मामले को बड़ी सफलता बताया और कहा कि आगे भी ऐसे अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से बैंक और आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है।