
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : गोबिंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर घोषालडीह गांव के पास बुधवार रात करीब आठ बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई। बाइक सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही ग्राम रक्षा दल के सदस्य और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों के स्वजनों को सूचित किया। तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
घायल युवक लटानी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे लटानी से चिहुंटिया की ओर जा रहे थे, तभी घोषालडीह गांव के पास सामने से आ रही तेज रोशनी वाली वाहन के कारण उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।