गुल्लूडीह बस्ती में हीरक रोड जाने वाला रास्ता काटने से ग्रामीणों में आक्रोश

Advertisements

गुल्लूडीह बस्ती में हीरक रोड जाने वाला रास्ता काटने से ग्रामीणों में आक्रोश

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : क्षेत्र के गुल्लूडीह बस्ती से हीरक रोड पलानी तक जाने वाले रास्ते को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जेसीबी से काट दिए जाने के कारण ग्रामीणों में भारी रोष है। इस मुद्दे को लेकर शनिवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी नारायण महतो ने की।

रास्ता काटने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते का निर्माण मनरेगा योजना के तहत कराया गया था। लेकिन, जमीन कारोबार में संलिप्त गांव के कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए जेसीबी से इस रास्ते को बीच में से काट दिया है। इससे गांव वालों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

प्रशासन से की जाएगी शिकायत

बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर रास्ता बहाल करने की मांग की जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द ही रास्ते की मरम्मत नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों में आक्रोश, जल्द समाधान की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रास्ता उनके दैनिक आवागमन का मुख्य साधन है। इसे अवरुद्ध करने से स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार व्यक्तियों और किसानों को सबसे ज्यादा मुश्किल हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई कर रास्ता खुलवाने की मांग की है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top