गोदाम का निर्माण होने से किसानों को धान बेचने में होगी सहूलियत : मथुरा

Advertisements

गोदाम का निर्माण होने से किसानों को धान बेचने में होगी सहूलियत : मथुरा

विधायक मथुरा ने कटनियां ओझाडीह में 500एम टी क्षमता के पैक्स गोदाम का किया शिलान्यास

डीजे न्यूज, टुंडी(धनबाद) : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने रविवार शाम करीब चार बजे टुंडी प्रखंड के कटनियां ओझाडीह में 500एम टी क्षमता पैक्स लिमिटेड गोदाम का शिलान्यास किया। यह गोदाम कृषि पशुपालन व सहकारिता विभाग समेकित सहकारी विकास परियोजना (आई सी डी पी)के तहत बनाया जा रहा है।

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने इस मौके पर कहा कि धान क्रय केंद्र गोदाम का निर्माण होने से इन क्षेत्रों के किसानों को अपने धान को बेचने में सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि टुंडी क्षेत्र में आने वाले समय में और भी धान क्रय केंद्रों में गोदाम का निर्माण किया जाएगा। इस अवसर पर सीओ जितेन्द्र प्रसाद, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, पैक्स अध्यक्ष विनय सिंह, निजी सचिव बसंत महतो, कामेश्वर सिंह, मुखिया मनसु रजक, बासुदेव सिंह, भीखु सिंह, दिलीप ओझा, जयप्रकाश सिंह उर्फ बबाजी, राजेश मंडल, गणि अंसारी आदि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top