
गिरिडीह में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई मेडिकल प्रवेश परीक्षा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) रविवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिला प्रशासन ने परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। एसपी डॉ. विमल कुमार, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत और एसडीपीओ जितवाहन सिंह ने तीनों परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी।
परीक्षा केंद्रों पर उमड़ी छात्रों की भीड़
तय समय पर परीक्षा दोपहर 2 बजे से थी, लेकिन 11 बजे से ही छात्रों की भीड़ परीक्षा केंद्रों के बाहर लगने लगी थी। कड़ी गर्मी में कई छात्र लाइन में खड़े रहे और परीक्षा केंद्र जाने के लिए परेशान दिखे। तीनों केंद्रों में 1309 छात्र शामिल हुए।
जिला प्रशासन की सक्रियता
डीसी और एसपी ने परीक्षा की हर गतिविधि पर नजर रखी। पानी की व्यवस्था से लेकर अन्य सुविधाओं को लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय रहा। हालांकि, कुछ हद तक छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी, लेकिन तय समय पर छात्र परीक्षा केंद्र के भीतर गए।
सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका
छात्रों की समस्या को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता चंदर वर्मा और मोहम्मद तौरिक अपनी टीम के साथ सक्रिय दिखे। उन्होंने छात्रों की समस्याओं का समाधान करने में मदद की। परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में जारी है।