
एकता, सौहार्द और सामुहिक चेतना का संचार करती है धार्मिक अनुष्ठान: सांसद ढुलू
डीजे न्यूज, धनबाद: सांसद ढुलू महतो शनिवार को सुदामडीह पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित हनुमान जयंती महोत्सव में भाग लिया। इस दौरान सांसद ने भगवान बजरंगबली की आरती की। उन्होंने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बजरंगबली कलयुग में साक्षात् भगवान के रूप में हमारे साथ हैं, जो हमें हर संकट से उबारते हैं। ऐसी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराएं समाज में एकता, सौहार्द और सामूहिक चेतना का संचार करती हैं।
राष्ट्रवादी विचारधारा है भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पखवाड़े के समापन अवसर पर आयोजित झरिया विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में सांसद ढुलू ने कहा कि भाजपा मात्र एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रवादी विचारधारा है, जो ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने के लिए समर्पित है। उन्होंने संगठन की मजबूती, सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की ग ई। कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण संरक्षण के प्रतीक के रूप में सांसद ढुलू को पौधा भेंट किया गया।