Advertisements

दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद
डीजे न्यूज, हाजीपुर: यात्री सुविधा के उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा रेलखंड पर स्थित कोटारलिया स्टेशन पर चौथी लाईन के कमीशनिंग का काम चलेगा। इसके मद्देनज़र 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक प्रीएनआई तथा 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक एनआई कार्य किया जाना है। इस कारण 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद किया गया है। देखिए विवरण:-
रद ट्रेनें:-
गाड़ी सं. 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस – 11, 15, 18, 22 एवं 25 अप्रैल, 2025 को।
गाड़ी सं. 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस – 12, 15, 19 एवं 22 अप्रैल, 2025 को।
गाड़ी सं. 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस – 11 एवं 18 अप्रैल, 2025 को।
गाड़ी सं. 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस – 13 एवं 20 अप्रैल, 2025 को।