
बाघमारा में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली कलश यात्रा
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : बाघमारा बंगाली पाड़ा मे नवनिर्मित हनुमान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। यात्रा में 51 महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई। आचार्य नंदकिशोर पांडेय, संजय पांडेय, चंदन पांडेय, विश्वनाथ चक्रवर्ती की देखरेख मे कलश पूजन करवाया गया। इस दौरान हर हर महादेव, जय श्रीराम के उदघोष से बाघमारा बाजार व आसपास का इलाका गूंज उठा। यजमान के रूप में शंकर यादव सपत्नीक थे। यात्रा में अमित कुमार राय, बैजनाथ प्रसाद यादव, चंदन सेनगुप्ता, चितरंजन दे, देवानंद प्रसाद, सनी प्रसाद, गौतम स्वर्णकार, अजय कुमार, सुजय कुमार, अमित लाल, सुरेंद्र गुप्ता, नवीन कुमार राय, आकाश प्रसाद, शंभू यादव, शिवानी राय, इलासेन गुप्ता, देवश्री सेनगुप्ता, आशा राय, झरना दे, शिल्पी राय, अंजू देवी, सुमित आदि शामिल थे।