Advertisements

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : डिग्री कॉलेज में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार ने की।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत कुमार
ने बाबा साहेब की तैलचित्र पर माला और पुष्प अर्पित किए। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जन्मदिवस पर आज पूरा राष्ट्र उन्हें स्मरण करेगा और उनके जीवन और संघर्ष से प्रेरणा प्राप्त करेगा। प्रो. अविनाश कुमार ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक न्याय के पुरोधा थे और उनका लक्ष्य राष्ट्र के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अपने उत्थान के लिए अधिकार प्रदान करना था। डॉ. कुसुम रानी और डॉ. प्रीतम कुमार ने भी बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए।