टाटा सिजुआ में भोक्ता पर्व की धूम 

Advertisements

टाटा सिजुआ में भोक्ता पर्व की धूम 

डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद): टाटा सिजुआ 12 नंबर स्थित गौरी शंकर धाम में आयोजित तीन दिवसीय भोक्ता पर्व (चड़क पूजा) का समापन सोमवार को हुआ। अंतिम दिन शिव भक्तों ने परंपरागत श्रद्धा के साथ पूजन किया। शिवालय में भोक्ता झूला देखने तथा पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने अपनी पीठ व बांह को लोहे की हुक से छेदवाया और उसमें रस्सी बांधकर लगभग साठ फीठ ऊंची बांस के मकान‌ से बंधे डंडे पर लटकते हुए चारों तरफ चक्कर लगाया। इस दौरान भगवान शिव की जयकारा से वातावरण शिवमय हो गया। शिव भक्तों की इस अनोखी साधना को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार रात काफी संख्या में महिलाओं ने उपवास कर भगवान शिव की आराधना की। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top