
धनबाद प्रधान डाकघर में होली मिलन समारोह, डाककर्मियों ने मनाया उत्सव
डीजे न्यूज, धनबाद : भारतीय डाक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में गुरुवार को धनबाद प्रधान डाकघर में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया।
समारोह की शुरुआत वरीय डाक अधीक्षक, धनबाद मंडल के शुभकामना संदेश के साथ हुई। इस आयोजन में धनबाद जिले के सभी श्रेणी के डाककर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और आपसी प्रेम व भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की सफलता में पदाधिकारियों की अहम भूमिका
होली मिलन समारोह को सफल बनाने में कई पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। इनमें मुख्य रूप से आशुतोष दुबे, अमित कुमार, अरविंद सिंह, कमलेश्वर सिंह, आशीष मिश्र, अजय कुमार, रंजीत पाण्डेय, प्रीतेश कुमार, आशीष गुप्ता, बिपुल कुमार और कुणाल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
सद्भावना और एकता का संकल्प
कार्यक्रम में उपस्थित सभी डाककर्मियों ने ईश्वर से आपसी सौहार्द, प्रेम और शांति बनाए रखने की प्रार्थना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि होली का पर्व समाज में सौहार्द और एकता का प्रतीक है और ऐसे आयोजनों से आपसी संबंध मजबूत होते हैं।
समारोह के अंत में भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप-C, भारतीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप पोस्टमैन एवं MTS, भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, धनबाद मंडल की ओर से सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।