डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कुंडहित में संगोष्ठी आयोजित

Advertisements

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर कुंडहित में संगोष्ठी आयोजित

 “370 की समाप्ति, डॉ. मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि”

डीजे न्यूज, कुंडहित (जामताड़ा) : 

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर शनिवार को नाला विधानसभा अंतर्गत कुंडहित स्थित सिंचाई कॉलोनी में एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने की, जबकि प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

✦ डॉ. मुखर्जी का बलिदान आज भी राष्ट्रभक्ति का प्रतीक: दिलीप वर्मा

संगोष्ठी में प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने डॉ. मुखर्जी के जीवन और राष्ट्रवादी विचारों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा—

> “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस अनुच्छेद 370 के खिलाफ जीवन भर संघर्ष किया, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में समाप्त कर सच्ची श्रद्धांजलि दी गई।”

उन्होंने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान का पुरजोर विरोध किया और तुष्टिकरण की राजनीति के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की थी। उन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते हुए नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया, जो उनके अटल विचारों और राष्ट्र समर्पण का प्रमाण है।

✦ “डॉ. मुखर्जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत”: सुमित शरण

भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने डॉ. मुखर्जी को नमन करते हुए कहा कि –

> “वो जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने 1953 में बिना परमिट जम्मू-कश्मीर प्रवेश किया और रहस्यमय स्थिति में जेल में उनका बलिदान हुआ।”

उन्होंने यह भी कहा कि डॉ. मुखर्जी के बलिदान ने न सिर्फ पूरे देश को झकझोर दिया बल्कि परमिट सिस्टम की समाप्ति का भी मार्ग प्रशस्त किया।

✦ “उनकी दूरदर्शिता ने भारत की एकता को मजबूती दी”: माधव चंद्र महतो

भाजपा नेता माधव चंद्र महतो ने कहा कि –

> “72 वर्ष पहले जिस अनुच्छेद 370 का विरोध डॉ. मुखर्जी ने किया था, उसे 2019 में भाजपा सरकार ने समाप्त कर इतिहास रच दिया।”

उन्होंने युवाओं से डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

✦ “डॉ. मुखर्जी भाजपा की वैचारिक रीढ़”: विष्णु मंडल

भाजपा नेता विष्णु मंडल ने कहा कि –

> “डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ के माध्यम से आज की भाजपा की वैचारिक नींव रखने वाले नेता थे।”

उन्होंने उन्हें एक राष्ट्रभक्त शिक्षाविद्, दूरदर्शी नेता और भारत की संप्रभुता के रक्षक के रूप में याद किया।

✦ संगोष्ठी में विभिन्न नेताओं की सहभागिता

कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री दिलीप हेम्ब्रम ने किया, वहीं धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष गया प्रसाद मंडल ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुभद्रा बाउरी, मनोज गोस्वामी, हरिसाधन मंडल, गौतम महतो, वरुण मंडल, किशन मुर्मू, बनमाली मंडल, ओम प्रकाश यादव, नोनी गोपाल, जगबंधु घोष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top