
छात्रों को खुद के अंदर सफलता की भूख जगानी होगी : राज सिन्हा
विधायक राज सिन्हा ने भुदा प्राथमिक विद्यालय में चार ए सी आर भवन निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
डीजे न्यूज, धनबाद : विधायक राज सिन्हा ने बुधवार को धनबाद विधानसभा अंतर्गत भुदा प्राथमिक विद्यालय में चार एसीआर भवन निर्माण कार्यों का विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि इस भवन के बन जाने से छात्रों का नामांकन भवन के अभाव में बाधित नहीं होगा।
विधायक के संबोधन की मुख्य बातें
शिक्षा ही जीवन का आधार है और अनुशासन, धैर्य और त्याग की बदौलत सफलता हासिल की जा सकती है।
छात्रों को खुद के अंदर सफलता की भूख जगानी होगी।
क्लासरूम एजुकेशन छात्रों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है और विद्यालय में छात्रों के लिए पर्याप्त संख्या में कमरा होना चाहिए।
अब शिक्षा विशेष वर्ग तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि शिक्षा हर वर्ग की जरूरत बन गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित लोग
– भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा
– शीशम रावत
– टिंकू साव
– आनंद कुमार उर्फ कामदेव
– सुदेश साव
– सनातन विश्वास
– भारत दत्ता
– दिनेश दीवान
विधायक राज सिन्हा ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की बधाई दी।