
चाईबासा में झामुमो नेता ने किया उत्साहित जीवन फाउंडेशन के नए कार्यालय का शुभारंभ
डीजे न्यूज, चाईबासा : तिरिलबूटा चौक में उत्साहित जीवन फाउंडेशन के नए कार्यालय का उद्घाटन समारोह बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन का शुभारंभ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नगर अध्यक्ष राहुल तिवारी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति के सदस्य जूईदो करजी और पूर्व शिक्षक एवं समाजसेवी कोकिल महतो भी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत फाउंडेशन की निदेशक बेबी गुप्ता द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। इस दौरान विभिन्न वक्ताओं ने सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
जूईदो करजी (बाल कल्याण समिति सदस्य) ने कहा कि यदि हम संगठित होकर एक-दूसरे का सहयोग करें, तो कठिन से कठिन कार्यों को भी सफल बनाया जा सकता है।
राहुल तिवारी (झामुमो नगर अध्यक्ष) ने समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करने और अधिक से अधिक सेवा कार्य करने की बात कही।
समाजसेवी कोकिल महतो ने कहा कि यदि व्यक्ति सच्चे मन और लगन से प्रयास करे, तो असंभव कार्य भी संभव हो सकते हैं। बाल कल्याण समिति सदस्य मोहम्मद शमीम ने सुदूरवर्ती गांवों के लोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। काजल कुमारी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की अपील की। एकता की शीतल बागे ने कहा कि उत्साहित जीवन फाउंडेशन अपने नाम के अनुरूप लोगों के जीवन में उत्साह और मदद का संचार करे।
अंत में फाउंडेशन के निदेशक अमरनाथ महतो ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम का समापन किया।
उपस्थित गणमान्य लोग
कार्यक्रम में जूईदो करजी, राहुल तिवारी, कोकिल महतो, बेबी गुप्ता, प्रकाश कुमार गुप्ता, काजल कुमारी, मोहम्मद शमीम, रंजन कुमार, आदित्य राज, प्रकाश महतो, सत्या महतो, रोहन कुमार, सौरव, जयनारायण, कविता, सरिता, सविता और विनायक सहित कई लोग उपस्थित रहे।