संकल्प संस्था के गोद लिए बच्चों का शानदार प्रदर्शन, पवन कुमार बना स्कूल टॉपर

Advertisements

संकल्प संस्था के गोद लिए बच्चों का शानदार प्रदर्शन, पवन कुमार बना स्कूल टॉपर

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की मुहिम चला रही संस्था ‘संकल्प – एक मुहिम बदलाव की ओर’ द्वारा गोद लिए गए बच्चों ने इस वर्ष की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन किया। संस्था के स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित चार विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्कूलों में उत्कृष्ट परिणाम हासिल कर सफलता का परचम लहराया।

शीतलपुर रविदास टोला निवासी पवन कुमार ने 100% अंक प्राप्त कर पूरे विद्यालय में टॉप किया। उसने गणित, हिंदी और अंग्रेजी सहित सभी विषयों में पूर्ण अंक प्राप्त किए। वहीं, प्रभा कुमारी ने 97.2%, कुमकुम कुमारी ने 91.2% और अंजू कुमारी ने 83.5% अंक प्राप्त कर अपने प्रतिभा का परिचय दिया।

संस्था का उद्देश्य और योगदान

संस्था ‘संकल्प’ गिरिडीह जिले में सिरसिया, सिहोडीह, शीतलपुर के रविदास टोला और बिरहोर हॉस्टल में चार निःशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित करती है। इन सेंटरों से उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें पंचवटी पब्लिक स्कूल और प्रकाश पुंज विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूलों में दाखिला दिलाया जाता है।

संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केशरी ने बताया कि स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के तहत चयनित विद्यार्थियों की पूरी फीस, शैक्षणिक सामग्री और अन्य आवश्यकताओं का ख्याल रखा जाता है। इसके अलावा, पूरे वर्ष उनकी पढ़ाई पर विशेष निगरानी रखी जाती है ताकि वे भविष्य में ऊंचाइयों को छू सकें।

बच्चों की सफलता पर बधाइयों का तांता

संस्था के नेशनल प्रेसिडेंट शिवेंद्र श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी मेहनत की सराहना की। बच्चों को बधाई देने वालों में डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोमनाथ केसरी, शिक्षिका काजल कुमारी, शिक्षिका दीपावली कुमारी, नैना कुमारी सहित ग्रामवासी शामिल रहे।

संस्था की इस पहल से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top