
बुलेट सवार दो युवकों ने फेरवाली से की लूटपाट
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : बलियापुर निवासी उज्जवल पाल के साथ रविवार को बंदरचूआ रेलवे गेट के पास दो अज्ञात युवकों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। उज्जवल पाल ने बताया कि वह बर्तन की फेरी करने के लिए निकले थे, तभी बुलेट सवार दो युवकों ने उन्हें गांजा बेचने के सवाल पर रोका और चाकू का भय दिखाकर उनका एंड्राइड मोबाइल, एक हजार रुपए और बाइक की चाबी छीन ली।
घटना की मुख्य बातें :
– स्थान: बंदरचूआ रेलवे गेट के पास, निपानिया स्कूल और बंदरचूआ रेलवे गेट के बीच सुनसान स्थान
– समय: रविवार, करीब 9:00 बजे
– लुटेरे: बुलेट सवार दो अज्ञात युवक
– लुटा गया सामान: एंड्राइड मोबाइल, एक हजार रुपए और बाइक की चाबी
– कार्रवाई: उज्जवल पाल ने बलियापुर थाना प्रभारी से लिखित शिकायत की, पुलिस अज्ञात अपराधियों की तलाश में जुट गई है
ऐसी घटनाएं क्षेत्र में सुरक्षा की कमी को दर्शाती हैं। पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़कर कार्रवाई करनी चाहिए।