बलियापुर में बांग्ला नव वर्ष पोयला बैसाख का जश्न

Advertisements

बलियापुर में बांग्ला नव वर्ष पोयला बैसाख का जश्न

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर में बांग्ला नव वर्ष पोयला बैसाख के अवसर पर क्षेत्र के लोगों ने मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ नव वर्ष का स्वागत किया। इस अवसर पर विभिन्न गांव के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही। बंगाली समुदाय के लोगों ने अपने घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में पूजा अर्चना का आयोजन किया।

झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की पहल

झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के बेंगू ठाकुर के नेतृत्व में बलियापुर कुमार टोला में लोगों ने बांग्ला नव वर्ष मनाया। गांव के शिव मंदिर, काली मंदिर और सरस्वती मंदिर में लोगों ने पूजा अर्चना की।

लायंस क्लब ऑफ बलियापुर की पहल

लायंस क्लब ऑफ बलियापुर की ओर से पॉयला वैशाख के मौके पर बलियापुर बाजार चौक पर पनसाला का उद्घाटन किया गया। गर्मी के दिनों में बाजार में आने वाले लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए क्लब की ओर से पनसाला की व्यवस्था की जाती है।

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत प्रशिक्षण

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत बलियापुर स्थित प्रजन्य बीएड कॉलेज पहाड़पुर में विभाग की ओर से मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागीय कर्मियों ने लोगों को आग से बचाव के लिए आवश्यक उपाय बताए।

सामुदायिक भागीदारी

इन आयोजनों में स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों की भागीदारी ने सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना को प्रदर्शित किया।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top