
बीबीएम कॉलेज में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर सेमिनार का आयोजन
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : बलियापुर स्थित बीबीएम कॉलेज में मंगलवार को “संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर के देश और देश की उत्पीड़ित जनता के उत्थान के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वक्ताओं के विचार
वक्ताओं ने डॉ. अंबेडकर को एक महान व्यक्तित्व बताया और उनके योगदान को याद किया। सेमिनार में शामिल वक्ताओं में :
कॉलेज के सचिव : अधिवक्ता राहुल कुमार महतो
प्रोफेसर :
– ज्योतिष कुमार महतो
– संतोष महतो
– रेखा कुमारी
– बी डी प्रसाद
– मुरली मनोहर
– पुष्पा कुमारी
अन्य वक्ता
– सुनील महतो
– विजय महतो
– विकास बावड़ी
– उपेंद्र कुमार
डॉ. अंबेडकर का योगदान
डॉ. भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान ने देश की उत्पीड़ित जनता के उत्थान के लिए नए दरवाजे खोले। बीबीएम कॉलेज में आयोजित इस सेमिनार ने उनके जीवन और कार्यों को याद करने का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया। ²