
बलियापुर के सरिशाकुंडी में बजरंगबली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : सरिशाकुंडी गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ग्रामीणों ने एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू हुई और सैकड़ों लोग माथे पर कलश लेकर दामोदर नदी घाट पहुंचे। पुजारी श्यामल मुखर्जी ने वैदिक मंत्रों के साथ कलश में पानी भरवाया और फिर कलश यात्रा में शामिल लोग गांव के विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे। इस अवसर पर पंडित श्री मुखर्जी द्वारा पूजा अर्चना एवं कलश स्थापना के साथ मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न कराया गया।
इस कार्यक्रम में छोटन चटर्जी, घनश्याम ग्रोवर, विमल बनर्जी, मंटू चटर्जी, मगाराम मिश्रा, रामदेव पांडे, जीवन सुपकर, मंटू महतो, शक्तिपद महतो, माधव गोप, अमृत महतो समेत सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थे।