
बलियापुर के चालधोवा में शॉर्ट सर्किट से घर जलकर राख
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : सोमवार आधी रात को पानसुखी मुर्मू के मिट्टी एवं खपरेल के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पूरा घर जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि घर के अंदर रखी बिचाली (पुआल) के कारण आग तेजी से फैल गई, जिससे घर पूरी तरह खाक हो गया।
गनीमत रही कि घर में बंधे मवेशियों को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग लगने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन घर में रखा खाद्यान्न, कपड़े और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जल गए, जिससे पीड़ित परिवार बेघर हो गया है।
घटना की सूचना पाकर सिंदरी के विधायक चंद्रदेव महतो मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह को फोन कर आपदा राहत कोष से परिवार को मदद देने का अनुरोध किया।
इस दौरान पूर्व मुखिया समीर मुर्मू और कई ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे। पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिलाने की मांग की जा रही है।