बलियापुर के 254 असाक्षर जांच परीक्षा में हुए शामिल 

Advertisements

बलियापुर के 254 असाक्षर जांच परीक्षा में हुए शामिल

डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद) : नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को बलियापुर क्षेत्र के असाक्षरों की जांच परीक्षा क्षेत्र के 11 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 254 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से 214 महिला और 40 पुरुष परीक्षार्थी शामिल थे।

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रीना कुमारी ने बताया कि बलियापुर प्रखंड में कुल तीन हजार असाक्षरों का जांच परीक्षा लेने का लक्ष्य है। बीईओ रीना कुमारी ने बताया कि इस संबंध में हाल में हुए एक सर्वे के मुताबिक 329 असाक्षरों की जांच परीक्षा आज ली जानी थी, किंतु जिसमें से 254 अभ्यर्थी ही भाग लिए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top