
बिरनी में घर बना रहे लोगों पर हमला, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
झामुमो नेता त्रिभुवन मंडल का नाम आया सामने
डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : पन्दनाखुर्द में अज्ञात हमलावरों ने बुधवार दोपहर घर निर्माण कर रहे केवालादारों पर हमला कर उनके मकान की दीवार को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावर दर्जनों स्कॉर्पियो गाड़ियों से आए और मारपीट कर धनवार की ओर फरार हो गए।
घटना से आक्रोशित केवालादारों और उनके परिजनों ने रांची-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलते ही एसडीओ संतोष गुप्ता, एसडीपीओ धनंजय राम, सीओ ज्ञान रंजन और थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज मौके पर पहुंचे। प्रशासन के आश्वासन पर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम हटा लिया गया।
हमलावरों पर कार्रवाई की मांग
पीड़ितों राधा देवी, दीपक मोदी, पायल देवी, दिनेश मोदी, राजेंद्र मोदी, सतीश मोदी, झरी मोदी, रिंकी देवी और सुमित्रा देवी ने प्रशासन को बताया कि उन्होंने सरिया के व्यवसायी श्याम सुंदर बवेजा से यह जमीन खरीदी थी और वहां मकान बना रहे थे। इसी दौरान करीब 60-70 हमलावर, जो काले कपड़ों में थे, आए और हमला कर दीवार गिरा दी।
त्रिभुवन मंडल का नाम आया सामने
हमलावरों ने त्रिभुवन मंडल का नाम लेते हुए कहा कि उसने यह हमला करवाया है और निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की और हमलावरों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की अपील की।
क्या है विवाद?
त्रिभुवन मंडल, जो झामुमो के जिला उपाध्यक्ष हैं, ने 27 मार्च को प्रशासन को आवेदन देकर आरोप लगाया था कि उनकी जमीन जबरन कब्जा की जा रही है। उन्होंने सीओ से जमीन की मापी कराने की मांग की थी, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मंडल ने इस घटना से किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर दोषियों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।