भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से कराया अवगत

Advertisements

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से कराया अवगत

राजनीतिक दलों से बूथ एजेंट बनाने का आग्रह

डीजे न्यूज, धनबाद: एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराया।एडीएम ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 प्रारंभ है। उन्होंने पदाधिकारियों को राजनीतिक दलों के प्रति सुलभ एवं उत्तरदायी होने के साथ-साथ पारदर्शी तरीके से कार्यक्रमों तथा राजनीतिक दलों द्वारा समय-समय पर उठाये गये मुद्दों को नियमानुसार हल करने के संदर्भ में प्राप्त निर्देश से अवगत कराया। साथ ही राजनीतिक दलों को हर मतदान केंद्र के लिए एक बूथ एजेंट बनाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देश के आलोक में आम जनों को जागरूक करने एवं मतदाता सूची में अधिक से अधिक योग्य व्यक्तियों का नाम निबंधन कराने का आग्रह किया। बैठक के दौरान प्रपत्र 6, 7, 8 सहित अन्य प्रपत्रों की जानकारी दी गई। बैठक में निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीसीएलआर दिलीप कुमार महतो, विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, भारतीय जनता पार्टी के नरेन्द्र त्रिवेदी, आजसू के रतिलाल महतो, आम आदमी पार्टी के राजेश कुमार के अलावा इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल व अन्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top